लगने वाला है सीएम योगी का जनता दरबार, मंदिर में जुटी फरियादियों की भीड़

Update: 2017-07-09 02:54 GMT
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्‍यनाथ का जनता दरबार आज 11 बजे से लगने वाला है। पहली बार गोरखपुर में सीएम के जनता दरबार के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मंदिर के हिन्‍दू सेवाश्रम भवन में सीएम योगी फरियादियों से मिलेंगे। वहांभवन के सभागार में फरियादियों के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। सीएम इन कुर्सियों पर बैठने वाले फरियादियों के पास खुद चलकर जाएंगे और उनकी फरियाद सुनेंगे।
सेवाश्रम में एक बार में करीब डेढ़ सौ फरियादियों को प्रवेश दिया जाएगा। शेष फरियादियों को तबतक बाहर रहकर अपनीबारी की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। मंदिर से जुड़े अरूणेश शाही और महाराणा प्रताप पीजी कालेज के प्राचार्य डा. प्रदीप राव ने बताया कि जनता दरबार का यह खास इंतजाम लखनऊ में लगने वाले सीएम के जनता दरबार कीतर्ज पर किया गया है। इसके पहले मुख्‍यमंत्री जब भी आते थे मंदिर के पुराने कार्यालय में लोगों से मिलतेथे।

Similar News