कांग्रेस समेत 17 दलों ने उप राष्ट्रपति के लिए गोपाल कृष्ण गांधी को चुना अपना उम्मीदवार
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है 17 विपक्षी पार्टियां ने मिलकर पश्चिम बंगाल के पूर्व गर्वनर और महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है.
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में दिल्ली में हुई एक मीटिंग में गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार घोषित करने का फैसला लिया गया है. सोर्स ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा है कि इस मीटिंग में गोपाल कृष्ण अकेला ऐसा नाम थे जिनके बारे में मीटिंग के दौरान चर्चा हुई.
आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में भी गोपाल कृष्ण गांधी का नाम सामने आ चुका है