अपना दल ( एस) के व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुज सिंह ने योगी के राज्यमंत्री गिरीश यादव का फूंका पुतला-जेपी यादव
जौनपुर। नगर के नईगंज तिराहे के पास अपना दल के व्यापारमंडल के जिला अध्यक्ष युवा समाजसेवी नेता अनुज सिंह विक्रम के नेतृत्व में युवाओ ने नगर विकास राज्यमंत्री व सदर विधायक गिरीश यादव का पुतला जलाकर जबरदस्त प्रर्दशन किया। इन युवाओ का आरोप है कि गिरीश यादव ने पैरवी करके 3 सौ करोड़ रूपये गबन के आरोपी को जिले तैनाती करायी है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी का जिले में रहना आम जनता के हितकर नही है।गौरतलब है की प्रदेश मे भाजपा और अपना दल (एस)सहयोग है ।अनुज सिंह कुछ दिन पहले नईगंज मे शराब की दुकान को हटवाने के लिये विशेष माँग की थी ।लेकिन उनके पार्टी के सहयोगी सरकार ने उनकी माँग अनदेखी कर दीं ।कई बार गिरीश यादव से माँग की हटवाने के लिये लेकिन गिरीश यादव शायद किसी के दबाव मे अपने कर्मठ कार्यरता की माँग को समाधान करना उचित नही समझा ।चुनाव के समय अनुज सिंह अपना दल एस के सहयोगी प्रत्याशी होने के कारण उन्हे जीत दिलाने के लिये हर यथासम्भव मदद की थी ।अनुज विक्रम सिंह छोटू ने कहा कि सोनभद्र जिले में सन् 2007 से 2010 के बीच मनरेगा में करीब 300 करोड़ रूपये का घोटाला हुआ था। इस मामले बीडीओ राजेश यादव भी आरोपी है। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। राज्यमंत्री ने इस भ्रष्ट अधिकारी को जिले में अपना रिश्तेदार बताकर तैनाती करा दिया है। जिसका विरोध भाजपा के तीन विधायक कर रहे है। जिसके कारण मंत्री विधायक आमने सामने हो गये है। विरोध बावजूद इस अधिकारी की तैनात जिले में कर दिया गया।
प्रर्दशनकारियो ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दिया है कि यदि 72 घंटे के भीतर राजेश की तैनाती निरस्त नही किया गया तो कलेक्ट्रेट परिसर में सामुहिक रूप से सिर का मुण्डन कराकर विरोध प्रर्दशन किया जायेगां
इस मौके पर राजपुताना के अध्यक्ष शुभम सिंह, आयुष सिंह, सुन्दरम सिंह, नितिश सिंह, सुधांशु सिंह, आशुतोष चौहान, विभान्शु श्रीवास्तव, कृष्णा गुप्ता, अंकुर यादव, विशाल सिंह सहित भारी संख्या युवा मौजूद रहे।