बाइक सवार को बचाने के चक्कर नहर में ग‌िरी डीसीएम

Update: 2017-07-15 05:51 GMT
लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर मुअज्जमपुर के पास बाइक सवार को बचाने में एक डीसीएम इंदिरा नहर में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को न‌िकाल लिया लेक‌िन इसमें सवार लोगों की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्श‌ियों ने बताया है क‌ि घटना सुबह सात बजे की है। डीसीएम में चालक सह‌ित तीन लोग सवार थे। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीसीएम अन‌ियंत्र‌ित होकर नहर में ग‌िर गई। 

Similar News