लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर मुअज्जमपुर के पास बाइक सवार को बचाने में एक डीसीएम इंदिरा नहर में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को निकाल लिया लेकिन इसमें सवार लोगों की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि घटना सुबह सात बजे की है। डीसीएम में चालक सहित तीन लोग सवार थे। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीसीएम अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।