लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमसी) में शनिवार देर शाम आग लग गई. बताया जा रहा कि आग दूसरे फ्लोर के मेडिसिन विभाग में लगी है. शुरुआती खबरों के मुताबिक कुछ मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है.
अस्पताल में दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग लगने के कारण दूसरे फ्लोर पर धुआं भर गया है, जिससे राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.