लालू कर रहे अपने विधायकों संग मीटिंग, शाम को एक साथ बैठेंगे राजद-कांग्रेस के MLA

Update: 2017-07-16 11:35 GMT
बिहार में सरकार और महागठबंधन को बचाने की कवायद के बीच बैठकों का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानि रविवार की शाम पांच बजे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विधायक दल की बैठक बुलाई है.
पटना में राबड़ी देवी के आवास पर लगभग राजद के सभी विधायक पहुंच गए हैं. सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में महागठबंधन को लेकर फंसा पेंच और राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी वोटिंग को लेकर चर्चा होनी है. इस बैठक के बाद देर शाम एक और मीटिंग होगी, जिसमें कांग्रेस और राजद के विधायक एक साथ शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक, 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार की सभी पार्टियां अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही है. बिहार के वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए समझना मुश्किल नहीं है कि राष्ट्रपति चुनाव के नाम पर् अलग-अलग राजनीतिक दलों की होने वाली बैठक में ज्यादा चर्चा वर्तमान राजनीतिक हालात पर ही होगी.
इधर, महागठबंधन के घटक में शामिल जदयू अलग अपनी बैठक कर रही है. बीजेपी विधानमंडल दल के साथ-साथ एनडीए की बैठक भी शाम 6 बजे को पटना में होनी है. पोलो रोड स्थित सुशील कुमार मोदी के आवास पर होने वाली इस बैठक में विधानमंडल के सदस्यों से राष्ट्रपति चुनाव के अलावा वर्तमान राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा होनी है.

Similar News