आजमगढ़ के मूल निवासी पंकज मिश्रा को, सिविल सेवा की परीछा मे 414 रैंक मिली है। पंकज मिश्रा का पूरा परिवार लखनऊ रहता है। यह बलरामपुर के जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्रा के बेटे है। ईनकी शुरूवाती पढाई, नौतनवां, और ईन्टर की पढाई लखनऊ से हुई है।
ईन्टर के बाद पंकज मिश्रा ने एस. आर. एम. विश्वविद्यालय मोदीनगर गाजियाबाद से आई. टी. ब्रांच मे बी. टेक किया।
शुरुवात से पढाई मे श्री मिश्रा अव्वल रहे हैं। ईनके ईन्जिनयरिंग कालेज के सीनियर पीयूष मिश्रा बताते है कि ईन्जिन्यरिंग की पढाई मे पंकज मिश्रा बहुत तेज थे! हमेशा 9 प्वाईंटर रहे हैं।
पंकज मिश्रा ईन्जिनयरिंग कॉलेज के बाद टी. सी. एस. में 2011-2014 तक मुम्बई मे हाई पैकेज पर नौकरी किया।
किन्तु मार्च 2014 में श्री मिश्रा ने यह सोचकर ईस्तीफा दिया की आई. एस. बनकर अपनी तकनीकि छमताओ से लोगों की सेवा कर सकेंगे।
श्री मिश्रा अपनी सफलता का श्रेय अपने आईएस पिता, और माता के अलावा, अपने मेंटर, शिछक, और मित्रों को देते हैं।
श्री मिश्रा कहते है कि,चार किताबों को पढने से अच्छा है कि एक किताब को चार बार पढा जाये!
फिलहाल श्री मिश्रा पुन: एक बार 2017 के सिविल सेवा के लिये तैय्यारी कर रहे हैं।
सभी ने पंकज मिश्रा को शुभकामनाएं दी है।