वासुदेव यादव
फैज़ाबाद। गत रात थाना महाराजगंज फैज़ाबाद के का.आशुतोष सिंह द्वारा काँवर यात्रा के दौरान एक कांवरियां के चोटहिल होने पर पूरा बाजार में मलहम पट्टी प्राथमिक उपचार कर पुनः ट्रैक्टर ट्राली पर बैठा कर अन्य काँवरियों के साथ अम्बेडकरनगर को रवाना किया गया । पुलिस द्वारा ऐसा मानवीय संवेदना की मिषाल पेश किये जाने से सभी कांवरिये व आसपास के लोगो ने पुलिस विभाग व उस जवान के प्रति हर्ष भी जताये। वही थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने जवान को शाबासी दी कि जरूरतमंद मानव की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती हैं।