नई दिल्ली: दिल्ली के लोकनायक भवन की चौथी मंजिल में आग लगी है. लोकनायक भवन में प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स विभाग का दफ्तर है. फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.जानकारी के मुताबिक आग चौथी मंजिल से होती हुई पांचवीं तक पहुंच गयी. आधिकारिक तौर पर आग के कारणों का कोई पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी.
एतिहातन पूरी इमारत को खाली करवा लिया गया है. नौ मंजिला लोकनायक भवन में कई सरकारी विभागों के दफ्तर हैं.