नीतीश कुमार के इस्तीफे से विपक्ष को तगड़ा धक्का : आजम

Update: 2017-07-27 01:15 GMT

रामपुर - समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे से विपक्ष को तगड़ा धक्का लगा है। अब भी मौका है कि मसले का हल निकाल लिया जाए। पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि बिहार ने भाजपा को आगे बढऩे से रोका है। वहां विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश और लालू यादव ने मिलकर भाजपा को पराजित किया, लेकिन अब नीतीश का इस्तीफा देना दुखद है।

भाजपा चाहती है कि विपक्ष कमजोर हो और बिखर जाए। 2019 का लोकसभा चुनाव अभी दूर है। नीतीश को मसले का हल निकालने के लिए प्रयास करने चाहिए। भाजपा ने न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही काला धन वापस लायी। रामपुर में विकास के लिए जो पैसा आया था उसे भी सरकार ने वापस ले लिया। हमने जो विकास के काम कराए, उन्हें पूरा करने के बजाय जांच के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।  

Similar News