यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने शुक्रवार को आजमगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के नेतृत्व में चुनाव होता था तो आज अखिलेश यादव सीएम होते. उन्होंने कहा कि अगर नेताजी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता तो आज यूपी में सपा की सरकार होती.
शिवपाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि इस समय विपक्षी एकता ज़रूरी है. विपक्षी एकता न होने के चलते ही देश को लगातार नुकसान हो रहा है. हालांकि उन्होंने एक बार फिर से नीतीश कुमार को सीएम पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी.
उन्होंने कहा कि मैं विपक्षी एकता के लिए प्रयासरत हूं. वहीं समाजवादी सेक्युलर मोर्चा इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. शिवपाल ने कहा कि वह अपने मोर्चे के लिए लगातार प्रदेश में भ्रमण कर रहे है.
वहीं योगी सरकार के गड्डा मुक्त वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश के दावे खोखले साबित हुए है.मैंने पूरे साल मेहनत की तब 27 हज़ार किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त करने पर काम किया. बजट के साथ काम किया. कई अफसर सस्पेंड किये गए.