अमित शाह ने योगी सरकार के मंत्रियों से लगातार जनता और कार्यकर्ताओं के बीच समय देने और मेहनत से काम करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिनके पास समय नहीं है या काम नहीं करना हो तो वे छुट्टी ले लें।
शाह ने मंत्रियों को नसीहत दी कि पांच साल की सरकार सोच कर काम नहीं करें, बल्कि यूपी में भाजपा सरकार की सिल्वर जुबली बनाने की सोच के साथ काम करें।
शाह ने मंत्रियों की बैठक में भी उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव का एजेंडा भी सौंपा। भाजपा कार्यालय में शनिवार रात मंत्री समूह के साथ बैठक में उन्होंने मंत्रियों को कार्यकर्ताओं और जनता से लगातार मेलजोल रखने तथा संपर्क व संवाद बनाने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि सभी को यह सावधानी रखनी है कि किसी काम से न तो उनकी खुद की छवि और साख को ठेस पहुंचे और न भाजपा की।
शाह ने मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों के लोगों से लगातार संपर्क में रहने का सुझाव दिया। उन्होंने प्रभारी मंत्रियों को दौरे में संबंधित जिलों के पार्टी सांसदों, विधायकों और उस जिले से संबंधित मंत्रियों के साथ भी समन्वय व संपर्क लगातार बनाए रखने को कहा। कहा कि मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों के साथ दूसरे जिलों का भी ज्यादा से ज्यादा दौरा करें। जिलों के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से संवाद रखें। दौरे में जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान पर खासतौर से फोकस किया जाए।
अधिकारियों से भी काम करवाएं
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रभारी मंत्रियों को जिलों के दौरे में अधिकारियों व स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय तथा संवाद दुरुस्त रखने पर भी ध्यान देना चाहिए। इस पर नजर रहनी चाहिए कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को ठीक से मिल रहा है या नहीं। अगर कहीं कोई गड़बड़ी हो रही है तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
लोग खुद नहीं आएंगे
शाह ने कहा कि बहुत सारे ऐसे जरूरतमंद लोग भी होते हैं जो न तो अधिकारियों के पास योजनाओं का लाभ लेने पहुंच पाते हैं और न मंत्रियों के पास ही आ सकते हैं। ऐसे लोगों के पास पहुंचकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश करनी चाहिए। इससे भाजपा की पकड़ व पैठ को मजबूत बनाया जा सकता है। साथ ही 2019 का रास्ता भी और बेहतर हो सकता है।