चोटी कटवा की अफवाह, किसी को तांत्रिक दिखा तो किसी को ब‌िल्ली

Update: 2017-08-03 08:04 GMT
झारखंड और हरियाणा के बाद चोटी काटने की अफवाह ने अब यूपी में भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है। आगरा में चोटी काटने वाली भूत समझकर एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने सभी पुलिस अधीक्षकों को अफवाहों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं।
गृह विभाग के सचिव मणि प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस तरह की अफवाहों की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं।
जिन जिलों से ऐसी घटना की खबरें आई हैं वहां के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि जो घटना हुई उसका खुलासा करें और सच सामने लाएं। जिससे लोगों में खौफ दूर किया जा सके। पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह रात में गश्त कर अराजक तत्वों पर कार्रवाई करें।
बता दें क‌ि मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम व फरीदाबाद में हुईं इन घटनाओं से महिलाएं खौफजदा हैं। मंगलवार रात व बुधवार को भी पांच किशोरियों समेत 28 महिलाओं की चोटी कटने की घटना सामने आ चुकी है।
महिला बोली, बिल्ली बन गई थी औरत
गाजियाबाद में लोनी के नाई कॉलोनी में उषा (35) की चोटी कट गई। वह बुधवार दोपहर स्कूल से अपने बच्चों को लेकर घर पहुंची और बच्चों के कपड़े बदल रही थी कि इसी दौरान बेहोश हो गई।
होश आया तो उसकी चोटी कटी हुई थी। उसने बताया कि चोटी कटने से पहले उसे एक तांत्रिक जैसा व्यक्ति दिखा था और बोला कि तेरी चोटी काटने आया हूं। इसके बाद उसे होश नहीं रहा।
वहीं हरियाणा के महिला ने बताया था क‌ि वह घर की सफाई कर रही थी। उसे बिल्ली दिखाई दी जो औरत बन गई। इसके बाद उसका स‌िर दर्द हुआ और वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो बाल कटे पड़े थे।
(ये सभी घटनाएं पीड़‌ितों के बयान पर आधार‌ित हैं।

Similar News