शाहगंज: सिर काटकर युवक की हत्या के बाद गुरुवार की रात को बीबीगंज चौकी धरौहरा गांव कर 17 वर्षीय प्रदीप जायसवाल का रक्तरंजित धड़ बेलवाई स्टेशन के आऊंटर के आगे रेल पटरी पर फेंक दिया गया। परिवारजनो को तलाश करने पर भी युवक की मृत शरीर मिला।
परिवार वालो का आरोप है।की कल शाम को गाँव के ही एक लड़के और पुलसराय के दो अनजान लोगो के साथ मेरा बेटा बाजार गया था।
लेकिन शाम को बेटा घर को नहीँ लौटा। उनका आरोप है। वही तीनो लोग नहीँ मेरे बेटे की हत्या कर। बॉडी रेलवे ट्रैक पर रख दिया। वही मौके पर बीबीगंज के चौकी इंचार्ज पहुँच कर जाँच कर रहे।