स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को शहर का हर प्रमुख चौराहा व सरकारी इमारतें तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठे। तिरंगे कपड़े से सजी लखनऊ के विधान भवन की इमारत शाम-ए-अवध की सुंदरता में चार चांद लगाती नजर आई।
शाम ढलते ही पटेल पार्क जीपीओ में अर्धसैनिक बलों के बैंड ने 'ये देश है वीर जवानों का, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती हैं बसेरा' ने ऐसा समा बांधा कि वहां मौजूद लोग आजादी के तराने गुनगुनाने से अपने आप को रोक न पाए।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बैंड संध्या में हिस्से दारी करने वाले सेना, पीएसी के साथ सिविल बैंड वादकों की टोलियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। स्वाधीनता दिवस पर सीएम योगी विधानभवन पर तिरंगा फहराएंगे।