रायबरेली पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विधायक को याद दिलाया अपना वादा

Update: 2017-10-09 13:15 GMT

राहुल गांधी के दौरे के बाद आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायबरेली पहुंची। यहां पहुंचने के बाद वह सलोन विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी के गांव उदयपुर गयीं। विधायक के घर के पास बने शिव मंदिर में मत्‍था टेकने के बाद भारी संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं से हालचाल लिया। कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। स्मृति ईरानी ने बीजेपी के विधायक दलबहादहुर के घर में उनकी पत्नी और बेटी से भी मुलाकात की। अपनी पिछली यात्रा के दौरान विधायक से किये वादे को याद दिलाते हुए कहा कि आपके विधायक बनने पर दोबारा आने का वादा मैंने पूरा किया। केन्द्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओ से अमेठी जनपद में होने वाली जनसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।

इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभय सिंह अखिलेश बहादुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह, सुखबीर सिंह, बृजमोहन यादव, गिरीश सोनी, सुभ्रान्त रस्तोगी, प्रधान राजकुमार, कमलेश वैश्य आदि लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव होने में अभी भले ही वक्त हो लेकिन बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को कोई मौका नहीं देना चाहती हैं।

तीन दिनों तक अमेठी में दौरा करके वापस गए राहुल गांधी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 अक्तूबर को अमेठी पहुंच रहे हैं। स्मृति ईरानी का यह दौरा इसी तैयारी के मद्देनजर हुआ है।

Similar News