कैबिनेट बैठक जारी, कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

Update: 2017-10-09 13:17 GMT
अपने तय समय से पहले हो रही यूपी कैबिनेट की बैठक आज शुरू हो गई। मंगलवार को अमित शाह के दौरे के चलते कैबिनेट की बैठक को एक दिन पहले ही बुलाया गया था।
इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।
शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दस अक्तूबर मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ और अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी की भी शाह के साथ कार्यक्रमों में उपस्थिति की वजह से व्यस्तता रहेगी।
शाह लखनऊ में आरएसएस से जुड़ी पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे तो अमेठी में मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
ऐसे में कैबिनेट की बैठक सोमवार को ही बुला ली गई है। यह बैठक लोकभवन सचिवालय में हो रही है।

Similar News