शाह के अमेठी पहुंचने से पहले बड़ा धमाका, MLA समेत 60-70 प्रधान कांग्रेस छोड़ बने भाजपाई
मिशन अमेठी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ पहुंच रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बड़ी कामयाबी मिली है। गौरीगंज के विधायक सहित 60-70 प्रधान सोमवार को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।
गौरतलब है कि राहुल को अमेठी में घेरने की रणनीति के तहत स्मृति ईरानी अमेठी पहुंच चुकी हैं जबकि अमित शाह कल पहुंचने वाले हैं। भाजपा की कोशिश कांग्रेस के गढ़ में ही इसे कमजोर करने की है। इसलिए राहुल गांधी के अमेठी दौरे (4-6 अक्टूबर) के दो दिन बाद ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंच चुकी हैं और राहुल गांधी व कांग्रेस पर करारे हमले किए।
अमित शाह और सीएम योगी आज अमेठी और सीतापुर में
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सहित भाजपा के कई बड़े नेता मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में गरजेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल पर दोपहर 12 बजे से गौरीगंज के कौहार में हो रही जनसभा में कई परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया जाएगा।
इस दौरान करीब 6300 लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार दोपहर अमेठी संसदीय क्षेत्र में पहुंची व सभा की तैयारियों का जायजा लिया।
सीतापुर में भी मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व सीएम योगी प्रदेश के 51 जनपदों के पार्टी कार्यालयों का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए शानदार पंडाल तैयार किया गया है। भूमि पूजन समारोह में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी शामिल हो सकती हैं। शिलान्यास व भूमि पूजन के लिए नैमिष से पांच आचार्य आएंगे।