इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ भवन में आज गंगा जल का छिड़काव कर उसे शुद्ध किया गया. यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ भवन के अंदर और बाहर समाजवादी पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में समाजवदी छात्र सभा के छात्रों ने गंगाजल का छिड़काव किया. यूनियन हॉल के अंदर और बाहर छात्र नेताओं ने गंगा जल छिड़ककर उसे शुद्ध किया. समाजवादी छात्र सभा के नव निर्वाचित नेताओं के कमरे में भी गंगा जल छिड़ककर उसे पवित्र किया. यूनियन हॉल में गंगा जल का छिड़काव करने वाले छात्र नेता अजीत यादव का कहना है कि जिस तरह से सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास का शुद्धीकरण करवाया था, उसी तरह से समाजवादी पार्टी के लोगों ने आज यूनियन हॉल का शुद्धिकरण किया है. सपा नेता अभिषेक यादव का कहना है कि सीएम ने जो गलत परंपरा शुरू की है, उसका विरोध करने के लिए उन लोगों ने आज यूनियन हॉल का गंगा जल से शुद्धिकरण किया है.
बता दें, समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशी अवनीश कुमार यादव ने अध्यक्ष पद पर, जबकि उपाध्यक्ष पद पर चन्द्रशेखर चौधरी ने जीत हासिल की है. साथ ही संयुक्त सचिव के पद पर भी समाजवादी छात्रसभा के भरत सिंह और सांस्कृतिक सचिव पद पर अवधेश कुमार पटेल निर्वाचित हुए. वहीं महामंत्री के पद पर एबीवीपी के निर्भय कुमार द्विवेदी ने जीत हासिल की.