सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले 7 महीने के कार्यकाल में सूबे के हर कोने में दौरे कर चुके हैं. पहले मंडलीय समीक्षाओं के बहाने तो अब पर्यटन को दिशा देने के लिए सीएम दौरों पर निकल रहे हैं, इधर विपक्ष इसकी आलोचनाओं में जुटा हुआ है.
देश-प्रदेश और विदेशों तक अपना डंका बजा चुके यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पर्यटन दौरा जहां भाजपा सरकार के एजेंडे को धार दे रहा है, तो वही विपक्षी खेमे में खलबली मचा रहा है. इधर बीजेपी सीएम योगी के दौरों और उनको मिल रहे रेस्पॉन्स पर गदगद है.
पहले दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में महादीप पर्व और फिर दीपावली पर पूर्वांचल के गोरखपुर में वनटांगियों के साथ दीपावली का त्योहार, अब अवध के बाद अब बुंदेलखंड में सीएम योगी पहुंच रहे हैं.
बता दें कि धर्म और सियासत एक साथ साधने का सीएम योगी में पुराना हुनर है. सियासी तौर पर योगी कोई जोखिम लेने से भी नहीं कतराते हैं, इसीलिए संभावित आलोचनाओं के बीच अयोध्या में आयोजन को जहां उन्होंने नया आयाम दिया. वहीं ताजमहल का दौरा कर सीएम विपक्षी आलोचनाओं को भी जवाब देने की तैयारी में हैं.