गुजरात में 5 सीट पर लड़ेगी समाजवादी पार्टी, बाकी पर कांग्रेस को समर्थन

Update: 2017-10-23 08:27 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार के ऐलान किया कि पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. इसके अलावा अन्य सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को समाजवादी पार्टी का समर्थन रहेगा. अखिलेश ने कहा कि गुजरात चुनाव देश की लड़ाई की शुरुआत है. वह खुद बीजेपी को हराने के लिए चुनाव प्रचार में उतरेंगे. सपा पार्टी दफ्तर में मंगलवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन की निर्वाचित कार्यकारिणी को अखिलेश यादव ने प्रेस से मुलाकात करवाई. इस दौरान यूपी के आधा दर्जन डिग्री कॉलेज में सपा छात्र सभा के जीते प्रत्याशी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जीते छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव को सम्मनित किया. अवनीश यादव ने कहा​ कि हम सभी अखिलेश यादव के चेहरे पर ही जीतकर आये हैं.

इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी हैं कि इतनी भारी तादाद में नौजवान सपा से जुड़े हैं. नौजवानों के लिए सपा हमेशा खड़ी है. समाजवादी नेताओं ने छात्र आंदोलन को काफी आगे बढ़ाया है.

छात्र नेताओं को अभी और काम करना है. अगले साल हम लखनऊ में मिल रहे हैं. नौजवानों और छात्रों के लिए बड़ा कार्यक्रम करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में पुलिस काम कर रही है. देश की दिशा तय होनी चाहिए. उन्होंने पूछा कि विकास का काम कब पूरा होगा.

गुजरात विधानसभा चुनाव के विषय पर अखिलेश ने कहा कि गुजरात में हम 5 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बाकी सीटों पर हम कांग्रेस का समर्थन करेंगे. हम गुजरात की लड़ाई कमज़ोर नही करना चाह रहे हैं. देश की लड़ाई गुजरात से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि मैं खुद बीजेपी को हराने के लिए गुजरात में चुनाव प्रचार करूंगा. ये पांच सीटें कौन सी होंगीं. इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा.

ताजमहल के विषय पर उठे विवाद पर अखिलेश ने कहा कि ताजमहल भारत का है. बीजेपी लोगों को धोखा दे रही है इसलिए मुद्दे से भटका रही है.

Similar News