प्रदेश में अपराधी या तो जेल में हैं या परलोक सिधार गए: केशव मौर्य

Update: 2017-10-24 08:44 GMT
सिद्धार्थनगर -  उप मुख्‍यमंत्री केशव मौर्य बुधवार को सिद्धार्थनगर पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार खत्म करेगी और अपराध भी खत्म होगा। उन्होंने कहा, 'इस समय स्थिति यह है कि अपराधी या तो जेल में है या फिर वह परलोक सिधार चुके है। जहां तक शिक्षा की बात है तो बेहतर शिक्षा की व्‍यवस्‍था की जा रही है। नकल विहीन परीक्षा इस सरकार का संकल्प है। इसलिए नकल को पूरी तरह से रोकेंगे। गन्ना किसानों का 24 हजार करोड़ का बकाया भुगतान कराने का काम हमारी सरकार ने किया। आगे भी वह किसानों को लाभ देगी। 
उप मुख्‍यमंत्री मंगलवार को सिद्धार्थनगर में तीन सड़कों का शिलान्‍यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि इन तीन सड़कों पर 3.73 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस कार्यक्रम के माध्‍यम से सिद्धार्थनगर जनपद के लोगों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि यह जनपद विकास के मामले से सबसे अग्रणी रहेगा।

Similar News