भाजपा विधायक मयंकेश्वर की इस्तीफा देने की धमकी निकली फुस्स

Update: 2017-10-25 13:41 GMT
लखनऊ - अमेठी के तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह की इस्तीफा देने की धमकी सिर्फ धमाका नही बन सकी और उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक ने इस्तीफा देने की धमकी दी थी लेकिन इससे पहले वह मुख्यमंत्री से मिले और इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा स्थगित कर दिया है। सात उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से विमर्श कर तीन-चार दिनों बाद अपने क्षेत्र में एक बड़ी रैली की घोषणा करेंगे और उसी में फैसला लेंगे।
विधायक ने कहा कि और किसी के प्रति नहीं जनता के प्रति जवाबदेह हैं। जिले के राज्य मंत्री सुरेश पासी का नाम लिए बिना उन्होंने अपने गुस्से का इजहार किया। चार बार के विधायक की बातचीत से ऐसा लगा कि मुख्यमंत्री से उनकी बात पूरी तरह बन नहीं पाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें उनकी बात के लिए मौका मांगा है। यह भी कहा कि मर जाएंगे लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे।

Similar News