नोटबंदी तथा जीएसटी लागू होने से देश की जीडीपी गिरी : अखिलेश

Update: 2017-10-26 07:07 GMT
लखनऊ - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का मानना है कि नोटबंदी तथा जीएसटी लागू होने से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। अखिलेश यादव की मौजूदगी में आधा दर्जन से अधिक नेता आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज अखिलेश यादव ने इनको पार्टी की सदस्यता दिलाई।
अखिलेश यादव ने कहा कि देश में नोटबंदी के बाद जीएसटी ने जीडीपी को कम कर दिया है। इससे हर प्रकार के व्यापारियों का बहुत नुकसान हुआ है। नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार ठप हो गया है।
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान परिषद सदस्य मनीष जायसवाल आज प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
इनके साथ ही इस बार विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ लड़ी कांग्रेस के नेता भी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि दूसरी पार्टी के नेता हमारे दल में शामिल हो रहे हैं। घर घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे और उन्हें समझाएंगे।

Similar News