उत्तर प्रदेश के पांच पूर्व विधायक मंगलवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
शामिल होने वालों में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, पूर्व विधायक अशोक सिंह और पूर्व मंत्री तारा चंद्र शास्त्री भी सपा में शामिल हुए. इनके अलावा तीन बार के एमएलसी मनीष जायसवाल भी सपा में शामिल हो गए.
समाजवादी पार्टी इस बार के यूपी नगर निकाय चुनाव में पार्टी सिंबल पर मैदान में उतरने का ऐलान कर चुकी है. इस सदस्यता अभियान को उसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इससे पहले बीजेपी ने बसपा और सपा के कई एमएलसी तोड़ लिए थे.