लखनऊ से महापौर पद के लिए समाजवादी पार्टी से मीरा वर्धन को टिकट

Update: 2017-10-31 15:10 GMT
लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने लखनऊ से महापौर यानी मेयर पद के लिये मीरा वर्धन को टिकट दिया है। मीरा वर्धन आचार्य नरेंद्र देव के पौत्र यशोवर्धन की पत्नी हैं। पार्टी इससे पहले मेयर पद के कई उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। इनमें बरेली से आइएस तोमर, मेरठ दीपू मनेठिया वाल्मीकि, मुरादाबाद से यूसुफ अंसारी, अलीगढ़ से मुजाहिर किदवई, झांसी से राहुल सक्सेना, अयोध्या से गुलशन बिंदू और गोरखपुर से राहुल गुप्ता प्रत्याशी हैैं। अयोध्या की किन्नर उम्मीदवार गुलशन विंदू पूर्व में विधायक चुनाव लड़ चुकी हैैं। टिकट बंटवारे में सपा ने जाति व सामाजिक दायरे का ख्याल रखा है। आठ प्रत्याशियों में पांच पुरुष और तीन महिलाओं को टिकट दिया है।

Similar News