किन्नर को टिकट देने पर सपा में बवाल, प्रत्याशी न बदलने पर दी इस्तीफे की धमकी
समाजवादी पार्टी में मेयर का टिकट गुलशन बिंदु को दिए जाने के बाद पार्टी के अन्य दावेदारों में विरोध थम नहीं रहा है। मंगलवार को भी पार्टी से टिकट मांग रहे पांच दावेदारों ने जिले के पूर्व मंत्री व एमएलसी पर विभिन्न आरोप लगाते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग की। कुछ नेताओं ने प्रत्याशी न बदलने पर पार्टी से इस्तीफा देने की भी बात कही। दो दिन पूर्व सपा शीर्ष नेतृत्व ने गुलशन बिंदु को महापौर का प्रत्याशी घोषित किया। सोमवार को एक आवेदक रहे सर्वेश वर्मा ने निर्दल चुनाव लड़ने की घोषणा की है। मंगलवार को भी पांच आवेदकों ने सिविल लाइन स्थित एक होटल के सभागार में प्रेसवार्ता कर पार्टी के जिले के नेताओं व चुनाव प्रभारी विनोद कुमार सिंह पंडित पर विभिन्न आरोप लगाए। सपा नेता मनोज जायसवाल ने कहा कि संगठन और पार्टी के विभिन्न चुनाव में अपना सब कुछ समर्पित करने वालों को दरकिनार किया जाना समाजवादी आचरण के विरुद्ध है। आवेदक व सपा नेता गौरव पांडेय ने कहा कि स्थानीय नेताओं ने नेतृत्व व कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है।
बिना किसी आधार के प्रत्याशी घोषित करने का लगाया आरोप
पूर्व कैबिनेट मंत्री के करीबी रहे नीरज जायसवाल ने कहा कि चुनाव प्रभारी ने टिकट को लेकर पार्टी के पूर्व विधायकों के साथ कोई बैठक नहीं की। बिना किसी आधार के प्रत्याशी घोषित कर दिया।
कहा कि पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने आवेदन की तिथि बीत जाने के बाद भी गुलशन बिंदु का आवेदन कराया। प्रत्याशी नहीं बदला गया तो हम लोग इस्तीफा देने पर विवश होंगे। नगर महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव व हरिशंकर यादव छोटू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से बुधवार को मिलकर प्रत्याशी बदलने की मांग की जाएगी।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने बताया कि सभी आवेदकों के नाम प्रदेश नेतृत्व को भेज गए थे। वहां से गुलशन बिंदु के नाम पर सहमति बनी। उन्हें ही यहां से चुनाव लड़वाया जाएगा।