
अयोध्या। वासुदेव यादव,
रामघाट बडा भक्तमाल मन्दिर से बाजे गाजे के साथ आज सुबह निकाली गई परम्परागत जुलूस यात्रा। माँ सरयू को महंत अवधेश दास व बड़े महंत कौशल किशोरदास फलाहारी व भक्तो ने अर्पित की भारी भरकम चुनरी।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अम्बेडकर के पूर्व विधायक पवन पांडेय, साकेत कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निशेन्द्र मोहन मिश्र गुड्डू जी, अयोध्या विधायक वेद गुप्ता, महंत जनमेजय शरण, महंत बिंदुग्दाचार्य जी, डॉ राघवाचार्य जी, महंत सुरेशदास, महंत मैथिली रमनशरण, महंत नागा राम लखन शरण सहित हजारो की संख्या में शामिल रहे भक्त। इस क्षेत्र के रायगंज चौकी इंचार्ज शशिकांत यादव दलबल के साथ सुरक्षा की दृष्टिकोण से यात्रा में दिखे ततपर। इस चुनरी महोत्सव के आयोजन को देखने सरयू नदी के तट पर उमड़ा रहा जबर्दस्त भीड़।