कन्नौज - जिले की गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत जीटी रोड पर जलालाबाद के पास पेट्रोल पंप के सामने अपनी बहन से कन्नौज से लौट रहे लोहा कारोबारी को गोली मार दी गई। उन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल कारोबारी सोनू शर्मा (35) निवासी गुरसहायगंज का कस्बे में लोहे का कारोबार है।
बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे वह अपनी बहन के साथ कन्नौज में कचहरी से लौट रहे थे। जलालाबाद में बसन्ती कोल्ड स्टोरेज के पास उनको गोली मार दी गई। इसके बाद हमलावर भाग निकले। घायल की बहन ने बताया कि गोली गुरसहायगंज निवासी हिमांशु ने मारी है।
वह भी कारोबारी है। फिलहाल व्यापारिक रंजिश में गोली मारने का अनुमान है। एसपी हरीश चंदर ने बताया कि सर्विलांस टीम समेत स्थानीय पुलिस को लगाया गया है। जल्द आरोपी को पकड़ कर सच्चाई सामने लाई जाएगी। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।