आजमगढ़ जिले की पुलिस ने बुधवार सुबह सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली बाजार के पास चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बुधवार को बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि जिले में भारी मात्रा में शराब की खेप आने वाली है. इस सूचना पर सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग चल रही थी. इसी बीच थाना क्षेत्र के भदुली बाजार में सघन चेकिंग कर रही टीम को सुबह 4:30 बजे के करीब एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. उनको रोकने का प्रयास किया गया, तो वे पुलिस पर फायर कर भागने लगे.
साहनी ने कहा कि पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश जगधारी यादव उर्फ गुल्लू (45) को दो गोली लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा. वहीं उसका साथी मोटरसाइकिल सहित भागने में सफल रहा. बदमाश के पास से एक पिस्टल 0.32 बोर, दो जिंदा कारतूस 0.32 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ.
एसपी ने बताया कि पूछताछ पर बदमाश ने बताया कि वह और उसका साथी गोरख मौर्या आज एक व्यवसायी की हत्या करने के लिए आए थे. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ थाना सिधारी में मामला दर्ज है. इसने कुछ वर्ष पूर्व आजमगढ़ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी की हत्या की थी. उन्होंने बताया कि घायल जगधारी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है. वहीं फरार बदमाश गोरख मौर्या की तलाश जारी है.