कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा गुरुवार को रायबरेली पहुंचेंगे. वे यहां मृतकों के परिजन और घायलों से मुलाकात करेंगे.
राहुल गांधी ने सूरत से लखनऊ रवाना होने से पहले बताया कि वे आज राय बरेली जा रहे हैं. वे वहां नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में जो ट्रेजेडी हुई उसमें घायल और मृतकों के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटेंगे. उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द वापस लौटेंगे.
राहुल गांधी पहले चार्टर्ड प्लेन से राय बरेली पहुंचने वाले थे लेकिन अब वे लखनऊ से सड़क मार्ग से राय बरेली पहुंचेगे. राहुल के साथ प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर भी रहेंगे. इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा था कि वे खुद जाना चाहती थीं, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण नहीं जा पा रही हैं.
गौरतलब है कि रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में बुधवार दोपहर 3.40 बजे बड़ा हादसा हुआ. 500 मेगावाट की यूनिट नंबर 6 की बॉयलर स्टीम पाइप धमाके के साथ फट गई. प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने हादसे में 18 मौतों की पुष्टि की. लेकिन इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई. मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 21 है. वहीं 100 से लोग ज्यादा झुलस गए.