वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना बाजार से पुलिस ने 3 शातिर बाइक चोर बुधवार की शाम धर दबोचा जब यह एक चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे।
मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों अपने अपने इलाके में पलक झपकते मोटर साइकल चुरा लेने माहिर है। बुधवार शाम को चोलापुर पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली की यह तीनो चोरी की एक बाइक बेचने की फिराक में है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह धरसौना बाजार की पुलिया पर पहुचें जहा यह 3नों पुलिस देखते ही भागने का प्रयास किये किन्तु इन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपीयों में स्वतंत्र सिंह 37 निवासी डगराडीह थाना फूलपुर, प्रद्युम सिंह निवासी जामडीह थाना सुरेरी एवम लकी उर्फ़ सोनू सिंह निवासी कसेरूपट्टी थाना सुरेरी के रूप में पहचान हुई।
थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाया और तीनो को एक चोरी की बाइक समेत धर दबोचा गया। बरामद बाइक पर लिखा हुआ नम्बर ट्रैक्टर के नाम से पंजीकृत है। तीनो चोरों को धारा 41,411,419,420 ipc के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट- महेश पाण्डेय वाराणसी