फैजाबाद। वासुदेव यादव, आजकल समाज सेवा, मानवता इंसानियत से बढ़ कर कोई सेवा नही है, राजनीति को नई ऊर्जा व साफ सुधरे योग्य शिक्षित व्यक्तित्व की तलाश है, मै हर मामलों मे पूरी तरह से खरा उतरने का काम करुंगा तथा बाबू जी पूर्व सांसद स्व० मित्र सेन यादव के बताये गये रास्ते पर चल कर फैजाबाद के नाम को और आगे ले जाने का काम करुंगा।
उक्त बातें गुरुवार को समाजसेवी, स्वतंत्र पत्रकार हनुमान यादव ने गुलाबबाड़ी फैजाबाद सामजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पत्रकार वार्ता में कहीं।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के अगुआयी में निरन्तर आगे बढ़ रही है। नगर निकाय चुनाव, लोक सभा चुनाव व विधान सभा चुनाव में सपा बड़ी जीत दर्ज करेंगी, समाजवादी सरकार की विकास योजनाओ को जनता याद कर रही है। वर्तमान सरकार मे विकास का पहिया रुक गया है, कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है, कही भी आम जन की सुनवायी नही हो रही है। केवल गाय गोबर मूत्र हिन्दू मुस्लिम मन्दिर मजिस्द व रूढ़िवादिता के जाल से जनता को ठगा जा रहा हैं। इससे हमारा प्रदेश पीछे की ओर जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि देश की धड़कन अखिलेश यादव के नेतृत्व में अगली सरकार सपा की बनने जा रही है, कम ही दिनो में वर्तमान सरकार का ग्राफ तेजी से नीचे की ओर आया है।
ज्ञात हो कि हनुमान यादव के समर्थन मे कई दर्जन लोग जिला कार्यालय पहुच कर समाजवादी पार्टी में अपने विश्वास को जताया, हनुमान यादव को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाने मे फैजाबाद समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओ व सदस्यों का सहयोग रहा। इस मौके पर मेयर का चुनाव लड़ रही गुलशन बिन्दू भी मौजूद रही। श्री यादव के पार्टी में शामिल होने पर समाजवादी सन्त सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत भवनाथदास, पहलवान इंद्रसेन यादव एवम जिले के सभी बड़े नेताओं पदाधिकारियों ने हर्ष प्रकट किया है और कहा की इससे पार्टी को नगर निकाय में अन्य चुनावो में मजबूती मिलेगी।