लखनऊ: सीएम योगी के आज के कार्य़क्रम इस प्रकार है , 9.45 बजे 5 केडी पर कोरियन डेलीगेशन, 10 बजे से 4.10 बजे तक दौरे पर रहेंगे सीएम, फतेहपुर और झांसी दौरे पर रहेंगे सीएम, चुनाव के मद्देनजर करेंगे जनसभाएं, 5.15 बजे एनेक्सी में करेंगे बैठक, नई नीति उद्योग संबंध में बैठक, शाम 6 बजे एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ बैठक, 6.30 बजे डबल फोर्टिस नमक का प्रस्तुतीकरण, एनेक्सी में सीएम करेंगे प्रस्तुतीकरण, 7.30 बजे सीएम का केजीएमयू में कार्य़क्रम, 1967 बैच एमबीबीएस छात्रों के कार्य़क्रम में पहुंचेंगे, एमबीबीएस छात्रों के स्वर्ण जयंती समारोह में होंगे शामिल।