नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर अखिलेश यादव की ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाए दिए हैं. बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि निश्चित रूप से जनता से अपील करने वाले जब मतदान नहीं करते तो नैतिक रूप से गलत है. अखिलेश जी ट्वीट करते हैं लेकिन खुद वोट नहीं देते ये गलत है. ये उनका दोहरा चरित्र है. केंद्रीय गृह मंत्री और यूपी कैबिनेट के कई मंत्री कार्यकर्ता अपना वोट दिए हैं.
चुनाव आयोग को इन बातों का संज्ञान लेना चाहिए, कि वोटिंग परसेंट भी कम हुआ. दूसरा कई गलतियों की वजह से लोग वोट नहीं डाल सके हैं. आगे ऐसा ना हो इसका ध्यान रखना चाहिए.
समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि अखिलेश यादव ने वोटिंग की गड़बड़ी पर सवाल उठाया है, ये लोकतंत्र के लिए खतरा है. मोहल्ले के मोहल्ले जब वोट ना दे सके तो गलत तो है. नेताजी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव एक ही जगह वोट डालते हैं. लखनऊ में जिन बड़े नेताओं ने वोट नहीं डाला ये तो बिल्कुल खराब बात है.