बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय बने अयोध्या नगर निगम के मेयर

Update: 2017-12-01 06:23 GMT
अयोध्या। फैज़ाबाद, वासुदेव यादव


अयोध्या नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ऋषिकेश उपाध्याय ने एक बड़ी जीत दर्ज की है । ऋषिकेश उपाध्याय ने सपा के उम्मीदवार गुलशन बिंदु को लगभग 5000 मतों की भारी अंतर से पराजित किया है ।

अयोध्या नगर निगम में 60 वार्डों में मतगणना पूरी होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों को मिली सीटों की संख्या

60 वार्डों की मतगणना पूरी होने 
के बाद बीजेपी को मिली 32 सीटें समाजवादी पार्टी को मिली 17 सीटें कांग्रेस को मिली 1 सीट बसपा को मिली 2 सीट 8 निर्दल उम्मीदवार जीते।

Similar News