मथुरा में लकी ड्रॉ से तय हुआ विजेता, पार्षद के पद पर भाजपा की मीरा विजेता

Update: 2017-12-01 07:20 GMT

उत्तर प्रदेश में शहर की सरकार चुनने को हुए निकाय चुनाव में आज परिणाम आने लगे हैं। आज भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में बेहद रोचक मुकाबला हुआ। यहां पर वार्ड नंबर 56 में दोनों प्रत्याशियों को 874 मत मिले। इसके बाद फैसला लाटरी से निकाला गया, जिसमें भाजपा की मीरा अग्रवाल की किस्मत ने साथ दिया और उनको विजेता घोषित किया गया। 

मथुरा में भाजपा की मीरा अग्रवाल तथा कांग्रेस उम्मीदवार के बीच मुकाबला 874 वोट से साथ टाई हो गया। मथुरा के वार्ड नंबर 56 में भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार को 874 वोट मिले थे। इसके बाद विजेता का फैसले लकी ड्रॉ से किया गया। मथुरा के वार्ड नंबर 56 में वोटों की गिनती तो पूरी हो चुकी है लेकिन यहां जीत किसी को भी नहीं मिली है। इस वॉर्ड में परिणाम टाई हो गया है। 874 वोटों के साथ कांग्रेस व बीजेपी उम्मीदवार आमने सामने थे। इस सीट पर विजेता का फैसला लॉटरी टिकट से हो गया।

मथुरा के बाजना में द्वितीय चरण का मत मतगणना पूर्ण वार्ड नंबर 3 से दाऊजी नगर से गिरिराज सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निजाम खां को 11 वोटों से हराया।

वार्ड नंबर 4 शिवाजी नगर लक्ष्मी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीना देवी को 44 वोटों से हराया वही अध्यक्ष के लिए द्वितीय चरण के मतगणना के बाद देवीराम 737 वोट बनेसिंह भाजापा 713 बोर्ड और निर्दलीय रामबाबू 474 जीते।

Similar News