यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जबर्दस्त जीत पर बधाइयो का ताँता ...

Update: 2017-12-01 14:20 GMT
लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जबर्दस्त और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. अभी तक के नतीजों के अनुसार, भाजपा महापौर की 16 में से 14 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब रही है. बता दें कि अभी तक 15 सीटों के ही नतीजे सामने आए हैं. यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद यूपी निकाय चुनाव की कमान खुद सीएम योगी ने अपने हाथों में रखी थी. प्रदेश में बीजेपी की इस जीत पर चारों तरफ से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. पीएम मोदी से लेकर शलभ मणि त्रिपाठी  ने बीजेपी को यूपी निकाय चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल करने के लिए बधाईयां दी हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा- 'यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अटूट विश्वास और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एवं भाजपा के लाखो कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम व प्रदेश सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों और विकासशील शासन में अटूट विश्वास की जीत है. हम विकास के पथ पर अनवरत कार्य करते चलेंगे.'
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि- 'विकास की इस देश में फिर एक बार जीत हुई. उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भव्य जीत के लिए प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं. यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी.'
वहीं, इस जीत के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर जीत का जश्न मनाया है. उन्होंने ट्वीट किया- 'यह जीत हर प्रदेशवासी की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के केंद्रीय नेतृत्व और भाजपा की प्रदेश सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों और विकासशील शासन में अटूट विश्वास की जीत है। मैं प्रदेश की जनता को भाजपा में निरंतर विश्वास प्रकट कर विजयश्री प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.'

Similar News