नगर निकाय चुनाव में मिली बम्पर जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से उनके सरकारी आवास पर करीब एक घंटे तक मुलाकात की. कहा जा रहा है कि निकाय चुनाव में मिली जीत के साथ प्रदेश के विकास के रोडमैप को लेकर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश बीजेपी को बधाई भी दी. शुक्रवार को आए नतीजों में 16 नगर निगमों में 14 नगर निगम पर बीजेपी जीती. 2 सीटों पर बीएसपी को जीत हासिल हुई. इसी तरह नगरपालिका और नगर पंचायतों में भी बीजेपी का दबदबा रहा.
ससे पहले शुक्रवार को आए नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था, "विकास की इस देश में फिर एक बार जीत हुई. उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भव्य जीत के लिए प्रदेश की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को ढेरों शुभकामनाएं. यह जीत हमें जन कल्याण की दिशा में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी."