पूर्वी पाक की तरह बलूचिस्ताान को भी आजाद कराए भारतः बलूच नेता

Update: 2016-08-23 20:22 GMT
इस्लामाबादः बलूचिस्‍तान के मारे गए राष्‍ट्रवादी नेता अकबर बुगती के पोते ब्रहमदग बुगती ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत एक जिम्मेदार पड़ोसी की भूमिका निभाते हुए बलूचिस्तान में दखल दे और नरसंहार रुकवाए। ब्रहमदग बुगती ने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान में भारत की भूमिका को हम आदर से देखते हैं और चाहते हैं कि भारत ऐसा ही कदम बलूचिस्तान के लिए भी उठाए। साथ ही उन्होंने सभी देशों से भी मदद मांगी।

पाकिस्‍तान के आतंकवाद को मदद करने के सवाल पर बुगती ने कहा कि यह किसी से छुपा हुआ नहीं है कि पाकिस्‍तान प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष रूप से दुनियाभर में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है। फिर चाहे वे हमले भारत, अफगानिस्‍तान में हो या बांग्‍लादेश में। बलूचिस्‍तान में पाकिस्‍तान के अत्‍याचारों के बारे में उन्‍होंने कहा कि अंग्रेजों से जबरदस्‍ती बलूचिस्‍तान को लेने के बाद से पाक जुलम कर रहा है। पाकिस्‍तान ने बलूच जमीन को लूटा है।

बता दें कि ब्रहमदग बुगती पाकिस्‍तान के रहने वाले है और वे इन दिनों स्विट्जरलैंड में रह रहे हैं। उन्‍होंने 2008 में बलूच रिपब्लिकन पार्टी का गठन किया था। उनके दादा अकबर बुगती की परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल के दौरान हत्‍या कर दी गई थी।

Similar News