लखनऊ: यूपी विधानसभा सत्र के आखिरी दिन विधायकों को अखिलेश सरकार तोहफा देने जा रही है। विधानसभा सत्र में सरकार विधायकों को पेंशन और वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव तैयार कर रही है। 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसके लिए एसपी सरकार अपने विधायकों को भी खुश करना चाहती है जिससे आगामी चुनाव में वे मन लगा कर प्रचार करें और सरकार के प्रति नजरिया अच्छा रखे।
पूर्व मुख्यमंत्रियों और पत्रकारों को राहत भरे प्रस्ताव पास करने के बाद अब यूपी विधानसभा बुधवार को कुछ ऐसे प्रस्ताव लाने जा रही है जिससे विधायकों को काफी राहत मिलेगी। विघायक गण अपनी सहूलियतों को लेकर सरकार पर लम्बे समय से दबाव बनाए हुए थे। विधानसभा सत्र में सरकार विधायकों को पेंशन और वेतन बढाने के प्रस्ताव तैयार कर रही है। इन प्रस्तावों पर बाई सर्कुलेशन मंत्रिपरिशद की मुहर लगा दी जाएगी।
इसी प्रकार विधायकों को लखनऊ अथवा गाजियाबाद में प्लाट दिए जाने का प्रस्ताव अखिलेश सरकार ने तैयार कराया है। इस बात के संकेत मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दिए हैं। समझा जा रहा है कि विधायकों को प्लॉट देने का प्रस्ताव आज सदन में रखा जाएगा। ऐसी संभावना है कि आज जो प्रस्ताव विधायकों को प्लाट दिए जाने के लिए रखा जाएगा, उसमें वे विधायक फिर से प्लॉट ले सकेंगे जिन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में लिया था, लेकिन किन्हीं कारणों वश उन्हें प्लॉट बेचना पड़ गया।