सिर्फ जिताऊ और टिकाऊ कैंडिडेट को ही मिलेगा टिकट, जानें शिवपाल की 20 बड़ी बातें

Update: 2016-09-05 10:14 GMT

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री शिवपाल यादव ने 'पंचायत आज तक' में भतीजे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हुए विवादों पर खुलकर विचार रखे. यहां वे कौमी एकता दल के साथ विलय पर भी बोले और कहा कि इस पर अंतिम फैसला नेताजी यानी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव का होगा. अखिलेश के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी को उनके विजन की जरूरत है.

पंचायत आज तक' में कही गईं शिवपाल यादव की प्रमुख बातें
1. अखिलेश की सोच अच्‍छी, पर अनुभव में समय लगेगा.

2. विलय लगभग तय, कौमी एकता दल पर नेताजी ही करेंगे कोई फैसला.

3. हमारी सरकार इस बार भी बनेगी.

4. अखिलेश भी नेताजी के फैसले को टाल नहीं सकते.

5. नेताजी और बेहतर काम चाहते हैं, इसलिए समय समय पर देते रहते हैं निर्देश.

6. नेताजी के सामने चाहे छोटा हो या बड़ा कार्यकर्ता, वो सबकी बात सुनते हैं. ऐसा लोकतंत्र और कहां.

7. लालू और नीतीश एक नहीं होते तो आज की तस्‍वीर कुछ और होती. ये नेताजी का ही प्रयास था.

8. बिहार विस चुनाव में 'अपनों' के साथ टकराव पर कहासुनी तो चलती रहती है.

9. हम हमेशा से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ही रहे हैं.

10. सपा और बीजेपी का कभी गठबंधन नहीं हो सकता.

11. बीजेपी की देश को तोड़नेवाली विचारधारा है.

12. मुलायम सिंह हमेशा से बीजेपी के खिलाफ रहे हैं.

13. सपा के लोग सीबीआई से कभी डरने वाले नहीं हैं.

14. भावनाओं को भड़काते हैं भाजपाई.

Similar News