पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) से आतंकियों द्वारा उनके कैंप खाली करने की खबर हैं। एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक, बॉर्डर से सटे इलाकों पर कैंप लगाकर ट्रेनिंग कर रहे आतंकी अब वहां नहीं रुकना चाहते। खबर के मुताबिक, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों में भारतीय सेना का खौफ इतना ज्यादा है कि वहां ट्रेनिंग ले रहे 500 में से 300 आंतकी भाग खड़े हुए। वहां पर कुल 24 आतंकी कैंपों से आतंकियों के भागने की खबर है। खबर में बताया गया कि 26/11 जैसे निंदनीय हमले को अंजाम देने वाले आतंकी कसाब को ट्रेनिंग देने वाला कैंप भी खाली हो गया है। वह कैंप मुजफ्फराबाद के मानशेरा में था। कसाब ने खुद उस कैंप में ट्रेनिंग लेने की बात कबूली थी। खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बंदूक की नोंक पर आतंकियों को भारतीय सेना का मुकाबला करने के लिए रोकना चाहा, लेकिन वे फिर भी नहीं रुके।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने बुधवार (28 सितंबर) को लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसमें दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा था। पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को झूठ बताया। उसने कहा कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया बल्कि युद्ध विराम तोड़ा था जिसका करारा जवाब दिया गया था और इस दौरान पाकिस्तान के 2 सिपाही मारे गए थे। पाकिस्तान ने उन सिपाहियों की तस्वीरें भी जारी की थीं। जिन सिपाहियों की मौत हुई वे दोनों हवलदार थे। उनमें से एक का नाम जुम्मा खान था और दूसरे का नाम नाइक इम्तियाज। उधर गुरुवार को पाकिस्तान पर ईरान ने भी हमला किया था। ईरान की सेना ने उसपर मोर्टार दाग दिए थे। ईरान की तरफ से ये मोर्टार बलूचिस्तान के इलाके में दागे गए थे। ईरान ने तीन मोर्टार दागे थे। शनिवार (1 अक्टूबर) की सुबह पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़कर भारत पर मोर्टार दागे थे।