यूपी में बीजेपी को अकेले हराना किसी के बस में नहीं ; केसी त्यागी ,

Update: 2016-11-11 07:38 GMT
दिल्ली-जेडीयू महासचिव केसी त्यागी का बड़ा बयान , किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को न हो गलत फहमी, यूपी में बीजेपी को अकेले हराना किसी के बस में नहीं महागठबंधन की पहल सपा की ओर से की गई थी,'शिवपाल ने ही अजित सिंह, शरद यादव से मुलाकात की थी रजत जयंती कार्यक्रम में आने का दिया था न्योता,साथ ही सभी को एक मंच पर आने की रखी थी बात

Similar News