मेरठ पुलिस एक्शन मोड में : वांछित बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है पुलिस
मेरठ पुलिस एक बार से एक्शन मोड में नजर आ रही है. गुरूवार को पुलिस वांछित चल रहे बदमाशों के धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस डिप्टी एसपी दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में कई थानों के पुलिस फोर्स वांछित अपराधियों को पकड़ने उनके घर पहुंची थी.
रिपोर्ट के मुताबिक अभियान ने दौरान पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक वांछित को हिरासत में भी लिया और 10 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने लेकर गई, जिनका सत्यापन किया जा रहा है.
डिप्टी एसपी दिनेश शुक्ल ने बताया कि इस अभियान में पिछले 5 सालों में लूट, डकैती और अन्य आपराधिक गतिविधियों में वांछित अथवा जमानत पर बाहर चल रहे बदमाशों का खाका तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी का अभियान आगे भी जारी रहेगा.