अलीगढ़ में होमवर्क न करने पर बच्चे की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

Update: 2018-07-24 07:14 GMT

अलीगढ़ - होमवर्क न करने पर कक्षा दस के छात्र को शिक्षक ने इतनी बुरी तरह पीटा कि वह बेहोश हो गया। मामला माध्यमिक विद्यालय का है।

अलीगढ़ के कस्बा खैर के ऊंटवाड़ा में ग्राम समाज उच्च माध्यमिक विद्यालय में होमवर्क न करने पर अध्यापक ने कक्षा दस के छात्र कन्हैया की काफी पिटाई कर दी। इतनी बेरहमी से पीटा कि करीब 15 वर्ष का छात्र बेहोश हो गया। इसके बाद उसको आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रधानाचार्य विनोद कुमार का कहना है कि बच्चे की हल्की पिटाई की गई थी। पिटाई करने वाले शिक्षक दास कुमार से जानकारी ली जा रही है। वहीं, विद्यालय के शिक्षक पीडि़त छात्र के परिवारीजन को समझाने में लगे हुए हैं, ताकि मामला पुलिस तक न जाए। 

Similar News