वाराणसी में मानमंदिर घाट के सामने गंगा में टकराईं दो नाव, मची- अफरा तफरी; सभी यात्री सुरक्षित
दशाश्वमेध घाट के पास स्थित मानमंदिर घाट के सामने शुक्रवार को एक बड़ी नाव से छोटी नाव की टक्कर हो गई। जिससे छोटी नाव झुक गई और उसमें पानी भरने लगा। बड़ी नाव वाले ने तत्काल छोटी नाव वाले सवारियों को शिफ्ट कर लिया। नाव में 12 यात्री थे। सभी लाइफ जैकेट पहने थे। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
उधर, नाव पलटने की सूचना पर जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। नाव में सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया।