मरने वालों की सूची दो..बजट से पहले महाकुंभ हादसे पर संसद में विपक्ष का हंगामा कई नेता वॉक आउट कर गए.
बजट से पहले महाकुंभ हादसे पर संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों ने कहा कि महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की लिस्ट जारी की जाए. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘मरने वालों की सूची दो’, ‘हिंदू विरोधी सरकार नहीं चलेगी’ के नारे लगाए. सपा सांसदों के विरोध के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण शुरू किया.
वित्त मंत्री के बजट भाषण के बीच में ही सपा सांसद सहित विपक्षी दलों के कई नेता वॉक आउट कर गए. मौनी अमावस्या की रात महाकुंभ में मची भगदड़ में 49 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने 25 मृतकों की शिनाख्त कर ली है, जबकि 24 की शिनाख्त अभी बाकी है