अयोध्या के महंत राजू दास के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। कोर्ट ने परिवाद दायर होने पर विपक्षी राजू दास को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
मामले में अब आगामी 20 फरवरी को सुनवाई होगी। अधिवक्ता व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अखिलेश माही ने परिवाद पत्र में बीती 22 जनवरी 2025 को महंत राजूदास द्वारा सोशल मीडिया पर सपा संथापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया है साथ ही महंत के बयान को देश में नफरत फैलाने व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने मामला परिवाद के रूप में दर्ज कर महंत राजू दास को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।