बदायूँ। लोगों को सुचारू आवागमन मे किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए न सिर्फ संपर्क मार्गों का निर्माण कराया जा रहा है। बल्कि नगर की जर्जर सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित की जा रही है। बदायूँ के नगर पंचायत अलापुर की चेयरमैन हुमा फहीम मोहल्ला नन्हे नगरा के वार्ड 5,मोहल्ला पटवा स्थित इंटरलाकिंग,सीसी रोड,नाली का लोकार्पण कर स्थानीय नागरिकों को सौगात सौपी। इससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन व जल निकासी में सुविधा मिलेगी। क्षेत्र वासियों ने कार्यों की सराहना करते हुए चेयरमैन एडवोकेट हुमा फहीम का फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। चेयरमैन ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है। नगर पंचायत क्षेत्र में जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है। कहीं-कहीं निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी कड़ी में लोकार्पण किया गया है नगरवासियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं ताकि मोहल्ले वासियों को कोई परेशानी नहीं हो। नगर को क्लीन व ग्रीन बनाना प्राथमिकता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष हुमा फहीम ने कहा कि इन कार्यों से नगर की सुंदरता और स्वच्छता में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। आगे आने वाले समय में भी नगर के विकास के लिए और भी योजनाए शुरू की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की वो नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों में अपना सहयोग दें। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है।